The Kerala Congress on Tuesday decided to send a notice to its leader Shashi Tharoor, asking for an explanation over his "praise" for Prime Minister Narendra Modi, setting the stage for a direct, official confrontation between the leader and his partymen.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित तारीफ करने की वजह से कांग्रेस द्वारा मिले नोटिस का सांसद शशि थरूर ने जवाब दे दिया है. केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा है कि संसद में वो कांग्रेस के मूल्यों के लिए काम करने में किसी से भी पीछे नहीं हैं. केरल कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन के नोटिस का जवाब देते हुए थरूर ने चुटकी ली और कहा कि उन्हें हैरानी है कि मुल्लापल्ली रामचंद्रन ऐसा मानते हैं कि उन्होंने मोदी की तारीफ की है. मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने मंगलवार को कहा था कि पार्टी शशि थरूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने वाले बयान के लिए नोटिस देगी.
#ShashiTharoor #Congress #ShashiTharoorNotice #PMModi